जैसलमेरPublished: Aug 28, 2023 08:55:59 pm
Deepak Vyas
-अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त
-जैसलमेर कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम की कार्रवाई
जैसलमेर. जैसलमेर कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 250 ग्राम अफीम दूध व 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस कार्रवाई में एक आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है, साथ ही अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को शहर कोतवाली में उप निरीक्षक बाबूराम व मनीष सोनी उनि प्रभारी डीएसटी मय जाब्ते ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र कुपाराम राजपुरोहित निवासी माजीवाला, मनणावास पुलिस थाना, बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध मादक पदार्थ 250 ग्राम अफीम दूध व 5 किलोग्राम गांजा बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल जेठाराम, भागीरथ, कांस्टेबल मुकेश, दिलीप कुमार, मामराज, राकेश आदि शामिल थे।