5 वर्षों में होगी 4 लाख पदों की भर्ती
सीएम शर्मा ने कहा कि 5 वर्षों में 4 लाख पदों की भर्ती होगी। इस वर्ष एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का पालन करते हुए प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए 2024-25 से महाविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली आरंभ कर दी गई है। अब विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार विषयों और पाठ्यक्रमों का चुनाव कर सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 37 नए राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे, जिनमें 20 सह-शिक्षा, 13 कन्या एवं 4 कृषि महाविद्यालय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को राज्य सरकार पूरा कर रही है। प्रदेश में 1 हजार 27 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से 192 महाविद्यालयों के भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण करवा दिया जाएगा। इससे अस्थायी भवनों में संचालित महाविद्यालयों को स्थायी भवन में संचालित किया जा सकेगा।
बजट में रखा गया जैसलमेर का पूरा ध्यान
शर्मा ने कहा कि जैसलमेर के चहुंमुखी विकास के लिए बजट में अनेक घोषणाएं की गई हैं और प्रदेश सरकार ने इन्हें धरातल पर उतारना भी शुरू कर दिया है। बोड़ाना में सोलर पार्क, डांगरी में 132 केवी जीएसएस, लगभग 39 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य, खाभा फोर्ट परिसर में जीवाश्म पार्क व ओपन रॉक्स म्यूजियम तथा राष्ट्रीय मरू उद्यान में गजाई माता, चौहानी, सुदासरी एवं रामदेवरा में नए एनक्लोजर स्थापित किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू कर रही है, जिससे उच्च शिक्षा में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय फतेहगढ़ परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान विधायक छोटूसिंह भाटी, जैसलमेर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा सुबीर कुमार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों से प्राचार्य एवं विद्यार्थी भी कार्यक्रम से जुड़े।