देवीकोट नेत्र जांच शिविर में 28 मरीजों जांच
देवीकोट नेत्र जांच शिविर में 28 मरीजों जांच
जैसलमेर
Published: March 05, 2022 08:20:21 pm
देवीकोट नेत्र जांच शिविर में 28 मरीजों जांच
जैसलमेर. जन सेवा समिति जैसलमेर व लॉयन्स क्लब के तत्वावधान में शनिवार को श्यामलाल गहलोत नेत्र जांच केन्द्र देवीकोट मे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 28 मरीजों जांच कर उपचार प्रदान किया गया। प्रवक्ता अमृत भूतडा ने बताया कि हर शनिवार को देवीकोट गांव में स्थानीय आदर्ष छात्रावास, लॉयंस क्लब भवन में नेत्र चिकित्सक द्वारा आंखों की बीमारियों की जांच की गई, जिन मरीजों ने 25 फरवरी या उससे पहले ऑपरेशन करवाया था। इन सभी मरीजों की दुबारा जांच की गई। शिविर प्रभारी माधव प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे-आंख लाल होना, आंखों में खुजली आना, कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला पानी, नासूर आदि की जांच जापानी मशीन से करके चश्मे के न बर दिए जाते है। समाजसेवी पारसमल जैन ने बताया कि चयनित मोतियाबिंद के मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन हर 25 तारीख को जैसलमेर स्थित जन सेवा समिति में लगने वाले नेत्र चिकित्सा शिविर में नि:शुुल्क होंगे। पूर्व सरपंच अमरसिंह नें बताया कि ऑपरेशन के 2 माह बाद चश्मा भी नि:शुल्क दिया जाएगा। लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष मनवंत गहलोत एवं जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव रासला, सांवता, छोड़, कीता, चेलक, भाखराणी, रामा, नरसिंगों की ढाणी, सीतोड़ाई, रिवडी, मूलाना आदि गांवों के निवासियों से आग्रह किया है कि वे हर शनिवार को आयोजित इस नि:शुल्क नेत्र जांच सुविधा का लाभ अधिक से अधिक सं या में लेंवें। समाजसेवी पारसमल जैन ने बताया कि चयनित मोतियाबिंद के मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन हर 25 तारीख को जैसलमेर स्थित जन सेवा समिति में लगने वाले नेत्र चिकित्सा शिविर में नि:शुुल्क होंगे।

देवीकोट नेत्र जांच शिविर में 28 मरीजों जांच
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
