script35 किसानों को दिया प्रशिक्षण | 35 farmers trained Agricultural Marketing Board in pokhran | Patrika News

35 किसानों को दिया प्रशिक्षण

locationजैसलमेरPublished: Feb 25, 2020 08:44:16 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2019 विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कृषि विपणन बोर्ड व मंडी समिति जोधपुर के माध्यम से किया गया, जिसमें पोकरण क्षेत्र के दूधिया, छायण, बड़ली, ऊजला एवं गोमट आदि गांवों से आए 35 किसानों ने भाग लिया।

35 farmers trained Agricultural Marketing Board in pokhran

35 किसानों को दिया प्रशिक्षण

जैसलमेर/पोकरण. कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2019 विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कृषि विपणन बोर्ड व मंडी समिति जोधपुर के माध्यम से किया गया, जिसमें पोकरण क्षेत्र के दूधिया, छायण, बड़ली, ऊजला एवं गोमट आदि गांवों से आए 35 किसानों ने भाग लिया। जोधपुर के अधिशासी अभियंता डॉ.डीके सिंहल ने किसानों को सरकार कि कृषि प्रसंस्करण प्रोत्साहन नीति 2019 के प्रमुख उद्देश्यों से अवगत करवाया। उन्होंने देशी, नवीन, जैविक, स्थानीय प्रजाति, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने किसानों को बताया कि प्रोत्साहन नीति -2019 के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 1 करोड़ का अनुदान मिलेगा। केन्द्र के शस्य वैज्ञानिक डॉ.कृष्ण गोपाल व्यास ने वर्तमान में किसानों को स्मार्ट बनकर स्मार्ट खेती करने की आवश्यकता बताई। कृषि प्रसार वैज्ञानिक सुनीलकुमार शर्मा ने बताया कि सरकार की नीति से क्षेत्र की विशिष्ट फसलों जैसे जीरा, कपास, ग्वार, इसबगोल, दलहन, तिलहन, ताजा सब्जियों, केर, सांगरी, पीलू, बेर, अनार, खजूर आदि के मूल्य संवर्धन में प्रोत्साहन मिलेगा। केन्द्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ.रामनिवास ने बताया कि दूध का उत्पादन मुख्य रूप से गांवों में होता है। उन्होंने क्षेत्र में किसानो को बकरी, भेड़, देशी थारपारकर गाय के दूध का दूग्ध प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित करके आमदनी बढ़ाने कि बात कही। गृह वैज्ञानिक डॉ.चारू शर्मा ने कृषकों से कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के तहत अधिक से अधिक कृषि आधारित परियोजनाएं स्थापित कर योजनांतर्गत देय विभिन्न अनुदानों का लाभ उठाने का आह्वान किया। कृषि मंडी जैसलमेर के सचिव रजनीशसिंह ने नीति से संबंधित दिशा निर्देशों व प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेन्द्रसिंह तंवर ने किसानों को समय से पशुओं के टीकाकरण करवाने की बात कही, ताकि बीमारियों से पशुओं को बचाया जा सके। शिविर में आत्मा परियोजजना के उपनिदेशक बीएल डाबला, कृषि विभाग के मदनसिंह ने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो