जैसलमेर1 जन सेवा समिति की ओर से संचालित करणसिंह उनड़ (हाबूर) नेत्र जांच केन्द्र खत्री मौहल्ला रामगढ़ में मंगलवार को नि:शुल्क नेत्र जांच एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। रामगढ़ शिविर प्रभारी किशनलाल खत्री ने बताया कि रामगढ़ क्षेत्र के राघवा, साधना, रायमला, नेतसी, जोगा, सोनू, हेमा, पारेवर, मोकला, हाबूर, खुईयाला आदि गांवों के मरीज, जिनके 25 मार्च या उससे पहले मोतियाबिंद के ऑपरेशन हो चुके है। उन सभी मरीजों की दुबारा जांच करके उचित परामर्श दिया जाएगा। अन्य मरीज जिन्हें आंखों से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो, वे मरीज शिविर का लाभ ले सकेंगे। शिविर संयोजक प्रकाश खत्री के अनुसार हर मंगलवार को होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन भी इसी दिन किया जाएगा, जिसमें अनेक प्रकार की नई व जटिल बीमारियों का लक्षणों के आधार पर उपचार देकर नि:शुल्क दवाइयां दी जाएगी। शिविर समय प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक रहेगा। समिति के अध्यक्ष डॉ. दाऊलाल शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से स्थापित इस नेत्र जांच केन्द्र पर प्रत्येक मंगलवार को नेत्र रोग व होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। ऑपरेशन बाद सभी मरीजों को अपनी आंखों की जांच करवाना जरूरी है। दस दिनों के भीतर अपनी आंखों की जांच करवारकर चिकित्सक का परामर्श अवश्य लेंवे। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य है। आगामी 25 अप्रेल से पहले टीकाकरण करवा सकेंगे।