
लाठी गांव के पास शुक्रवार शाम एक कार पलट जाने से उसमें सवार चार जने घायल हो गए। लाठी पुलिस केे अनुसार एक कार में सवार कुछ लोग तनोट माता के दर्शनों के बाद जैसलमेर से पोकरण की तरफ जा रहे थे। इस दौरान लाठी से करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर पोकरण रोड पर अचानक संतुलन बिगडऩे से कार पलट गई। जिससे उसमें सवार नागौर जिले के थांवला थानाक्षेत्र के रोहिसी निवासी राजूसिंह (42) पुत्र चंपालाल, रमेशसिंह (40) पुत्र गणपतसिंह, बलवीरसिंह (38) पुत्र रामकिशोर व पाडूकलां थानाक्षेत्र के रियाबड़ी निवासी रामदेव (48) पुत्र पूराराम घायल हो गए। उन्हें लाठी के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पोकरण रैफर किया गया। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक कालूसिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू की।
Published on:
11 Oct 2024 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
