जैसलमेर

weather report : पोकरण में 42 एमएम बारिश, लाठी में गिरा विद्युत टॉवर

पोकरण क्षेत्र में शनिवार की मध्यरात्रि बाद तेज तूफान चला। तूफानी आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ और डिस्कॉम को नुकसान हुआ। पोकरण में 42 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि लाठी क्षेत्र में विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर व बड़े टॉवर गिरकर धराशायी हो गए।

जैसलमेरJun 04, 2023 / 07:03 pm

Deepak Soni

लाठी. तूफान में गिरा विद्युत टॉवर।

पोकरण. क्षेत्र में मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। रविवार को अलसुबह तेज बारिश हुई। तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार 42 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। शनिवार को मध्यरात्रि बाद करीब ढाई बजे तेज तूफानी आंधी का दौर शुरू हुआ, जो करीब 10-15 मिनट तक जारी रहा। इसके बाद तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। कुछ देर तक हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद तूफानी बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद भी सुबह 5 बजे तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के साथ छतों से परनाले चलने लगे और सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया। बारिश से मौसम ठंडा व सुहावना हो गया। पहले तेज आंधी और फिर तूफानी बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत पोल व तारें टूट गए। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ा गई।
यहां गिर गए विद्युत टॉवर व पोल
लाठी. क्षेत्र में शनिवार की मध्यरात्रि बाद तेज तूफान का दौर चला। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। साथ ही कई जगहों पर विद्युत टॉवर, पोल, तारें व पेड़ धराशायी हो गए। विशेष रूप से क्षेत्र के धोलिया गांव में तूफान का असर अधिक रहा। धोलिया गांव में शनिवार की देर रात तूफानी आंधी का दौर चला। आसमान में चारों तरफ रेत के गुब्बार उडऩे लगे। गांव से चांदनी जाने वाली 132 केवी की विद्युत लाइन का ओमप्रकाश विश्रोई के खेत में लगा 90 फीट ऊंचा टॉवर धराशायी हो गया। गनीमत रही कि रात का समय होने और कोई व्यक्ति या पशु चपेट में नहीं आने से बड़ा हादसा टल गया। रविवार को सुबह सूचना पर विद्युत प्रसारण निगम पोकरण के सहायक अभियंता मनोजकुमार यादव टीम के साथ धोलिया पहुंचे और मौका मुआयना किया। साथ ही टॉवर की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया। इसी प्रकार धोलिया गांव में नलकूपों की तरफ जाने वाली बिजली की हाइटेंशन विद्युत लाइन का ट्रांसफार्मर भी गिरकर धराशायी हो गया।

Home / Jaisalmer / weather report : पोकरण में 42 एमएम बारिश, लाठी में गिरा विद्युत टॉवर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.