script151वें शिविर में 430 की जांच,151 को मिली ज्योति | 430 examinations in 151th camp, 151 jyoti in jaisalmer | Patrika News

151वें शिविर में 430 की जांच,151 को मिली ज्योति

locationजैसलमेरPublished: May 29, 2019 05:35:42 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जन सेवा समिति एवं जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समिति का 151 वां लगातार आयोजित होने वाले शिविर में 430 नेत्र रोगियों की जांच कर परामर्श दिया

jaisalmer

jaisalmer eye camp

जैसलमेर. जन सेवा समिति एवं जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समिति का 151 वां लगातार आयोजित होने वाले शिविर में 430 नेत्र रोगियों की जांच कर परामर्श दिया, उसमें 162 मरीजों का चयन मोतियाबिंद में पाया गया। ऑपरेशन पूर्व की सभी जांचों के बाद 151 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण किया गया। इस दौरान पांच मरीजों के लेजर के ऑपरेशन नि:शुल्क किए। प्रवक्ता अमृत भूतड़ा ने बताया कि शिविर संस्थापक सदस्य व मुख्य भामाशाह भंवरलाल बिसानी द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्वण्मालती देवी की स्मृति में प्रायोजित किया गया।
नेत्र शिविर समापन समारोह में संस्था द्वारा दी जा रही अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की सह सचिव सत्यनारायण छंगाणी ने जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता समता व्यास ने संस्था के प्रयासों की सराहना की। समिति अध्यक्ष डॉ दाऊलाल शर्मा ने समिति संरक्षक व प्रायोजक परिवार के परमानंद बिसानी का व कोषध्यक्ष मदनलाल डांगरा ने भंवरलाल बिसानी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। डॉ. दाऊलाल शर्मा ने दवाइयों का किट देकर ऑपरेशन के बाद बरती जानें वाली सावधानियों की जानकारी दी। संचालन अमृत भूतड़ा ने किया।
पोकरण में नेत्र जांच शिविर
जेसलमेर- जन सेवा समिति जैसलमेर, स्थानीय सेवा भारती एवं सीमा जन कल्याण समिति के सहयोग से 30 मई को सुमित्रा टावरी नेत्र जांच केन्द्र पोकरण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जन सेवा समिति के सदस्य डॉ. वीडी जेठा ने बताया कि शिविर मे आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की जाएगी तथा उचित परामर्श दिया जाएगा। जिन लोगो को चश्में की आवश्यकता होगी, उन मरीजों की जांच अत्याधुनिक जापानी मशीन द्वारा की जाएगी और चश्में भी बनाए जाएंगें। मोतियाबिंद के मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए जैसलमेर रैफर किया जाएगा।
पोकरण शिविर संयोजक चिरंंजीवलाल सोनी ने बताया कि पोकरण में अब माह में 6 दिन नेत्र जांच केन्द्र में सेवाएं उपलब्ध होगी,जो प्रत्येक गुरूवार एवं 2 व 21 तारीख को उपलब्ध कराई जा रही है। शिविर का आयोजन सीमाजन कल्याण समिति छात्रावास परिसर, राजकीय चिकित्सालय के पीछे स्थित सुमित्रा टावरी नेत्र जांच केन्द्र में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो