scriptजैसलमेर जिले में 430 रिपोर्ट प्राप्त, 3 पॉजिटिव | 430 reports received in Jaisalmer district, 3 positive | Patrika News

जैसलमेर जिले में 430 रिपोर्ट प्राप्त, 3 पॉजिटिव

locationजैसलमेरPublished: Jun 23, 2021 09:46:57 am

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे को 430 कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 183 सैम्पल की जांच आरटीपीसीआर तथा 247 सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट ने की।

जैसलमेर जिले में 430 रिपोर्ट प्राप्त, 3 पॉजिटिव

जैसलमेर जिले में 430 रिपोर्ट प्राप्त, 3 पॉजिटिव

जैसलमेर. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे को 430 कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 183 सैम्पल की जांच आरटीपीसीआर तथा 247 सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट ने की। रिपोर्ट में 3 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व 427 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि 3 पॉजिटिव केस में से 1 पॉजिटिव केस ब्लॉक जैसलमेर, 1 पॉजिटिव केस ब्लॉक सम व 1 पॉजिटिव केस जैसलमेर शहरी क्षेत्र का है। डॉ. चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 18 हजार 171 जने कोरोना से रिकवर हुए है।
कोरोना योद्धाओं का सम्मानÓ
जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रियल स्माइल गु्रप की ओर से शाम 6 बजे सर्किट हाउस में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्ष सीपी सुथार ने बताया कि डॉ. कुनाल साहु, उप निरीक्षक देवकिशन, कंवराजसिंह चौहान, सलीम मूसे खां, भगवानदास भाटी आदि को सम्मानित किया गया।
यूएनडीपी प्रोजेक्ट ऑफीसर ने कोरोना टीकाकरण की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जैसलमेर. जिले में चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर, जोधपुर पंकज भट्ट ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रए पोकरण व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाठी तथा मंगलवार को सीएचसी सम क्षेत्र व जैसलमेर शहरी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में आयोजित कोरोना टीकाकरण सत्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिय। इस दौरान कोरोना वैक्सीन के उपयोग का कोविन पोर्टल पर ईन्द्राज करने के बारे में वैरिफायर व वैक्सीनेटर को जानकारी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो