जैसलमेरPublished: Aug 14, 2023 08:50:32 pm
Deepak Vyas
- सीमावर्ती तनोट क्षेत्र का मामला
जैसलमेर. जिले के तनोट पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने वन्यजीवों का शिकार करने वाले 5 सदस्यीय दल को गिरफ्त में लेते हुए 2 हरिणों के शव बरामद किए हैं। जिला मुख्यालय से तनोट थाना गई वन विभाग की टीम ने हरिणों के शव को अपने कब्जे में लिया और शिकार के पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया है। उन्हें आगामी दिनों में अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को करीब 2 बजे तनोट पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर गाड़ी में कुछ लोग शिकार करने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर तनोट पुलिस हरकत में आई और क्षेत्र में घूम रही गाड़ी को पकड़ कर रुकवाया। गाड़ी के पीछे वाले हिस्से में 2 हरिणों के शव पड़े थे। जिनके गले रेते गए थे। गाड़ी में अबरार पुत्र हाजी कमाल खां निवासी रामगढ़, तालब खां पुत्र रोजे खां निवासी खुईयाला, सुल्तान खां पुत्र सुभान खां निवासी खुईयाला, दिलबर पुत्र सुभान खां निवासी खुईयाला और हबीब खां पुत्र सोढ़े खां निवासी लाठी सवार थे। यह कार्रवाई हैड कांस्टेबल जुगताराम, कांस्टेबल मालाराम, विष्णुराम, संजय कुमार ने की। वाहन में एक धारदार छूरा व लाठी भी बरामद की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को तनोट थाने में दस्तयाब किया और हरिणों के शव रखवाए। सुबह इसकी सूचना वन विभाग को दी। अब इस मामले में अग्रिम कार्रवाई वन विभाग करेगा।