नाचना नहर में छोड़ा गया 500 क्यूसेक पानी
-पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना
-परियोजना की पाइप लाइन में सप्लाई के लिए छोड़ा गया पानी
जैसलमेर
Published: May 17, 2022 08:11:42 pm
रामदेवरा. भीषण गर्मी में बढ़ी पानी की खपत बढ़ने से इंदिरा गांधी नहर में पानी का जलस्तर कम होते ही संबधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयो ने मंगलवार को निरक्षण कर नाचना नहर में 500 क्यूसेक पानी छोड़ा। इस पानी से अब नहर बंदी समाप्त होने तक सैकड़ों गांवों और कस्बों में नहरी पानी के पर्याप्त मात्रा में पहुंचने से राहत मिलेगी।
जानकारी के अनुसार नाचना स्थित इंदिरा गांधी नहर के 1254आरडी के ऑफ्टेक सेंटर पर नहर के पानी का जल स्तर गत दिनों कम हो जाने के कारण पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना में भी पानी की जलापूर्ति कम हो गई। जिससे सैकड़ों गांवों और कस्बों की जलापूर्ति लड़खड़ाई गई थी। नहर बंदी के बाद नहर के पानी को 1120 आरडी पर स्टोरेज किया गया है। इस सेंटर से मंगलवार को नहर का 500 क्यूसेक पानी नाचना नहर के ओफ्टेक सेंटर 1254 आरडी पर छोड़ा गया। पानी को छोड़ने के दौरान नहर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीयो ने पूरे प्रोजेक्ट क्षेत्र 1120आरडी और 1254 आरडी का निरक्षण किया। संबधित अधीनस्थ अधिकारीयो को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता बाड़मेर जुगल किशोर करवा,नहर परियोजना के अधिशाषी अभियंता सत्यदेव सारण,महेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
नहर बंदी के दौरान रहता है 1120 आरडी पर पानी का स्टोरेज
भीषण गर्मी के शुरू होते ही नहर बंदी के दौरान नहरी पानी का स्टोरेज 1120 आरडी पर किया जाता है। जहा से इंदिरा गांधी नहर परियोजना नाचना पानी आता है। यहां से आगे पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना में यही से नहरी पानी जाता हैं। इसके साथ 1120 आरडी में स्टोरेज नहरी पानी जोधपुर जिले की राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में भी नहर में भी जाता हैं। वर्तमान में जोधपुर की राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में सफाई का कार्य चल रहा है। ऐसे 1120 आरडी पर स्टोरेज नहरी पानी से जैसलमेर,बाड़मेर जिले की नहरी पानी की आपूर्ति में पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने की पूरी संभावना बनी हैं।
-इनका कहना
भीषण गर्मी को देखते हुए जलदाय विभाग नहर बंदी के बाद भी पर्याप्त जलापूर्ति को लेकर गंभीर हैं।
मंगलवार को नहर में जल स्तर कम होने पर 500 क्यूसेक नहरी पानी 1254आरडी के ऑफ़टेक सेंटर पर लाया गया। पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना से गांवो और कस्बों में पर्याप्त पानी मिलेगा।
- दिनेश नागौरी, अधीक्षण अभियंता, जलदाय और नहरी विभाग,जैसलमेर।

नाचना नहर में छोड़ा गया 500 क्यूसेक पानी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
