मिले 55 परिवाद, 26 का मौके पर निस्तारण
- मुख्य सचिव ने वीसी से ली जानकारी
जैसलमेर
Published: June 09, 2022 08:26:53 pm
पोकरण. कस्बे के पंचायत समिति सांकड़ा के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे और प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम व उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई के निर्देशन में आयोजित जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरुवार को उपखंड व तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जून माह के दूसरे गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविर आयोजित किए गए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सरकार की मनसा के अनुरूप जनसुनवाई शिविरों में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को जनसुनवाई शिविरों की जानकारी देते हुए परिवेदनाएं अधिकारियों को देने और लंबित समस्याओं का निस्तारण करवाने की बात कही। उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई ने जनसुनवाई शिविरों के दौरान किए जाने वाले कार्यों आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को आयोजित शिविर में कुल 55 परिवाद प्राप्त हुए। जिनमें से 26 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा 29 परिवेदनाओं को संबंधित अधिकारियों को सुपुर्द कर तीन दिन में उनका निस्तारण करने के निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं होने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पंचायत समिति सांकड़ा के विकास अधिकारी गौतम चौधरी, तहसीलदार बंटी राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने ली जानकारी
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का प्रदेश की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से अवलोकन किया। उन्होंने पोकरण में आयोजित जनसुनवाई का अवलोकन कर अधिकारियों से प्राप्त परिवेदनाओं की जानकारी ली और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

मिले 55 परिवाद, 26 का मौके पर निस्तारण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
