उच्चाधिकारियों को करवाया गया है अवगत
अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ है, सर्जन व अन्य विशेषज्ञ नहीं है। गंभीर घायलों को रैफर करना पड़ता है। उपलब्ध सुविधाओं में बेहतर सेवाएं देनेा का प्रयास कर रहे हैं। चिकित्सालय की जरूरतों को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है।
-डॉ. कामिनी गुप्ता, प्रभारी राजकीय उप जिला चिकित्सालयए पोकरण
अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ है, सर्जन व अन्य विशेषज्ञ नहीं है। गंभीर घायलों को रैफर करना पड़ता है। उपलब्ध सुविधाओं में बेहतर सेवाएं देनेा का प्रयास कर रहे हैं। चिकित्सालय की जरूरतों को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है।
-डॉ. कामिनी गुप्ता, प्रभारी राजकीय उप जिला चिकित्सालयए पोकरण
पत्रिका व्यू--
-प्रशिक्षित चालक के साथ ही वाहन में सफर करें।
-वाहन चालक के लिए जरूरी है कि वह यातायात नियमों का पालन करें।
-वाहन चालक मोबाइल का उपयोग न करें और न ही लाइव का प्रयास करें।
-सड़क हादसों को रोकने में गति नियंत्रण की भूमिका है, इसका पालन जरूर करें।
-शराब के नशे में सफर करने से बचने की जरूरत।
-आवारा पशुओं के एकाएक वाहन के सामने आने से रात को खतरा सर्वाधिक रहता है। जरूरी होने पर ही रात में सफर करें।
-नाबालिग या किशोर आयु के सदस्यों को वाहन चलाने के लिए न दें।
-प्रशिक्षित चालक के साथ ही वाहन में सफर करें।
-वाहन चालक के लिए जरूरी है कि वह यातायात नियमों का पालन करें।
-वाहन चालक मोबाइल का उपयोग न करें और न ही लाइव का प्रयास करें।
-सड़क हादसों को रोकने में गति नियंत्रण की भूमिका है, इसका पालन जरूर करें।
-शराब के नशे में सफर करने से बचने की जरूरत।
-आवारा पशुओं के एकाएक वाहन के सामने आने से रात को खतरा सर्वाधिक रहता है। जरूरी होने पर ही रात में सफर करें।
-नाबालिग या किशोर आयु के सदस्यों को वाहन चलाने के लिए न दें।