script8 घंटों की मशक्कत, वन पट्टी में लगी आग बुझी | 8 hours of hard work, forest fire extinguished | Patrika News

8 घंटों की मशक्कत, वन पट्टी में लगी आग बुझी

locationजैसलमेरPublished: May 23, 2020 08:17:48 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-अवाय के पास शुक्रवार को वन पट्टी में लगी थी भीषण आग

8 घंटों की मशक्कत, वन पट्टी में लगी आग बुझी

8 घंटों की मशक्कत, वन पट्टी में लगी आग बुझी

नाचना. अवाय गांव के पास शुक्रवार को इंदिरा गांधी मुख्य नहर 1205 आरडीके किनारे वन पट्टी में लगी आग पर 8 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार काबू पाया गया। इस दौरान वन पट्टी के लगभग आधा किलोमीटर परिधि में सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाए जाने से अवाय के बाशिंदों ने राहत की सांस ली । गौरतलब है कि अवाय के पास इंदिरा गांधी मुख्य नहर 1205 आरडी पुलिये के पास वन पट्टी में शुक्रवार दोपहर 3 बजे अचानक आग लग गई थी, देखते ही देखते आग के विकराल रूप लेने पर अवाय गांव में अफरा-तफरी मच गई थी । गांव के बड़ी संख्या में लोग मौका स्थल पर पहुंचे तथा अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। ग्रामीणों ने नाचना पुलिस, वन विभाग के अधिकारियों और प्रशासन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी रमेश ढाका मय पुलिस जाब्ता उपनिवेशन तहसीलदार डालाराम, वन विभाग के रेंजर और वन कर्मी अवाय के पूर्व सरपंच अजयपाल सिंह व अन्य मौजीज लोग मौके पर पहुंचे। आग के विकराल रूप को देखकर दमकल वाहनों के बिना आग पर काबू पाया जाना संभव नहीं दिखाई दे रहा था । आखिरकार एक दमकल वाहन नोख सोलर ऊर्जा प्लांट से एक दमकल भड़ला सोलर ऊर्जा प्लांट से पहुंची तथा आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। इसके बाद एक दमकल पोकरण से एक दमकल वाहन जैसलमेर से भी पहुंची। चारों दमकल तथा गांव के ट्रैक्टर टैंकरों व वन विभाग की वाटर पम्प से पानी फेंककर 8 घंटों की मशक्कत से आग पर एक काबू पाया जा सका। उसके बाद भी अंगारे सुलगते व धुंआ उठता रहा। रात्रि में अंधेरा होने पर वन पट्टी में दमकल वाहनों का जाना मुश्किल भरा कार्य होने से कार्य को रोकना पड़ा। हवा से पुन: आग प्रज्वलित ना हो जाए जिसकी चौकसी के लिए रात भर पुलिस जाप्ता व वन कर्मी मौका स्थल पर डेरा दिए बैठे रहे। शनिवार सुबह फिर से आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने का प्रयास प्रारंभ किया गया। दिन में करीब 10 बजे आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने पर दमकल वाहनों को वापिस रवाना किया गया। तब जाकर अवाय के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। समय रहते गांव के बाशिंदों की सजगता से आग पर काबू पा लिया। गांव पर भारी संकट आने से इनकार नहीं किया जा सकता ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो