script87 किलो अवैध डोडा पोस्त, अवैध पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद, 05 तस्कर गिरफ्तार | 87 kg illegal doda pop, illegal pistol and 7 live cartridges recovered | Patrika News

87 किलो अवैध डोडा पोस्त, अवैध पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद, 05 तस्कर गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: Aug 09, 2020 11:37:19 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-भी बरामद कजिले में नशीले पदार्थों एवं अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है।रने के साथ 2 वाहन जब्त

87 किलो अवैध डोडा पोस्त, अवैध पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद, 05 तस्कर गिरफ्तार

87 किलो अवैध डोडा पोस्त, अवैध पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद, 05 तस्कर गिरफ्तार

जैसलमेर /लाठी. जिले में नशीले पदार्थों एवं अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश चौधरी मय टीम ने 87 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, एक अवैध पिस्टल मय 07 जिंदा राउण्ड बरामद किए। पुलिस ने पांच तस्करी के आरोपियों को भी गिफ्तार कर वाहन जब्त किया है। शनिवार को थानाधिकारी लाठी ओमप्रकाश चौधरी मय जाब्ते में शामिल कांस्टेबल भागीरथ, बुद्घाराम, सुरेश कुमार व पुखराज को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है, जिसकी एक बोलोरो कैम्पर गाड़ी से एस्कोर्ट की जा रही है। खेतोलाई रेंज क्षेत्र से होते हुए जैसलमेर जाने की फिराक मे है। सूचना पर रेंज एरिया खेतोलाई पहुंच कर नाकाबन्दी की गई। इस दौरान दो वाहन आते दिखाई दिए, जिन्होंने खुली रेंज में गाडिय़ों को भगाकर पुलिस नाकाबन्दी तोड़ दी और हाइ-वे की तरफ गाडिय़ां भगा ली। पुलिस जाब्ते ने पीछा कर दोनों वाहनों के जैसलमेर की तरफ जाने पर कंट्रोल रुम जैसलमेर से क्युस्टी करवाकर नाकाबन्दी करवाई। पुलिस थाना लाठी के आगे एनएच 11 पर कांस्टेबल जीवणाराम, श्यामलाल को हिदायत देकर मजबूत नाकाबन्दी करवाई गई। दोनों वाहनों के चालकों ने लाठी थाना के आगे मजबूत नाकाबन्दी होने से गाडिय़ों को वापस घुमाने की कोशिश की, जिस पर थानाधिकारी लाठी मय जाब्ते ने वाहनों को चारों तरफ से घेर लिया। काचाकल सुरेन्द्र द्वारा हवा में पिस्टल लहराई गई परन्तु पुलिस जाब्ता द्वारा सक्रियता एवं बहादुरी के साथ चारों तरफ से घेर कर दोनों वाहनों एवं आरोपियों को दस्तयाब किया। बिना नम्बरी कार की तलाशी भी ली गई तो पांच कट्टों में कुल 87 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व एक अवैध पिस्टल मय 7 जिंदा राउंड बरामद कर एस्कोर्ट कर रही बोलेरो कैम्पर और प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी स्विफ्ट को जब्त की। आरोपी सुरेन्द्र पुत्र सहीराम विश्नोई निवासी पिलवा, अनिल पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई निवासी अनोपनगर, रामस्वरुप पुत्र माणकराम विश्नोई निवासी धोलासर, दिनेश पुत्र हनुमानाराम विश्नोई निवासी राणेरी व मनफूल पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी राणेरी को गिरफ्तार किया। पुलिस थाना लाठी में एनडीपीएस एक्ट एवं आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा को सौंपा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो