scriptबजाई थाली, पहनाई माला और किया विदा, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर 9 जने स्वस्थ होकर लौटे | 9 people returned healthy after the negative report came | Patrika News

बजाई थाली, पहनाई माला और किया विदा, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर 9 जने स्वस्थ होकर लौटे

locationजैसलमेरPublished: May 29, 2020 08:53:11 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-कलक्टर व चिकित्सा अधिकारियों ने किया विदा

बजाई थाली, पहनाई माला और किया विदा, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर 9 जने स्वस्थ होकर लौट

बजाई थाली, पहनाई माला और किया विदा, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर 9 जने स्वस्थ होकर लौट

जैसलमेर. जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना संक्रमितों में से माहेश्वरी हॉस्पिटल कोरोना सेंटर में ईलाज के बाद नेगेटिव होने पर 9 जनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें अपने घरों के लिए रवाना किया गया। गुरुवार शाम जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए लोगों से बातचीत की और स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं देते हुए घर पहुंचने के बाद चिकित्साधिकारियों की ओर से दिए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी। स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ घर लौटने वालों में नन्हीं बच्ची भी शामिल थी। कलक्टर ने अन्य स्वस्थ हुए लोगों को आयुर्वेद विभाग की ओर से निर्धारित क्वाथ व औषधियों के पैकेट वितरित किए। उपस्थित जनों ने माहेश्वरी हॉस्पिटल से कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौट रहे व्यक्तियों को फूल माला पहनाई और करतल ध्वनि से विदा किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् बीके बारूपाल ने बताया कि जिन 9 जनों को नेगेटिव आ जाने पर स्वस्थ होने से अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें सिपला और कनोई के 3-3, मोहनगढ़ के 2 तथा रामा गांव का एक व्यक्ति शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो