script9 supervisors and 20 sub-inspectors were appointed in jaisalmer | एसपी ने 9 निरीक्षकों और 20 उपनिरीक्षकों को किया इधर-उधर | Patrika News

एसपी ने 9 निरीक्षकों और 20 उपनिरीक्षकों को किया इधर-उधर

locationजैसलमेरPublished: Aug 03, 2023 05:26:05 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

सूरत बदली, अब सीरत बदलने का इंतजार
- सीमांत जिले के करीब थानों के मुखिया बदले

एसपी ने 9 निरीक्षकों और 20 उपनिरीक्षकों को किया इधर-उधर
एसपी ने 9 निरीक्षकों और 20 उपनिरीक्षकों को किया इधर-उधर

जैसलमेर. भौगोलिक दृष्टिकोण से सबसे दुर्गम क्षेत्रों में से एक जैसलमेर जिले में पुलिस का चेहरा लगभग बदल गया है। जिले के पुलिस सिस्टम में बदलाव की मुहिम के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने एक साथ 9 निरीक्षकों और 20 उपनिरीक्षकों के तबादले कर लगभग सभी थानों के मुखियाओं को बदल दिया है। इसके तहत जिले के 8 थानों की बागडोर अब निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के हाथ में है। निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की कमी के चलते अब भी 6 थानों की कमान उपनिरीक्षक संभालेंगे। अपने पूर्ववर्ती के कार्यकाल में पुलिस की बिगड़ी सीरत को सुधारने का दारोमदार नए पुलिस अधीक्षक पर है और सूरत बदलने की कवायद किए जाने के बाद जिलावासियों की नजरें सीरत में परिवर्तन की तरफ रहेगी। हालांकि जिले में कुछ बड़ी वारदातों का समय पर खुलासा करने के साथ जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था को पहले के मुकाबले पटरी पर लाने में सांगवान की कप्तानी में सफलता मिली है। वैसे अब भी निश्चित तौर पर लम्बा सफर तय किया जाना बाकी है। आने वाले दिनों में विभिन्न थानों में विगत वर्षों से जमे एएसआई, हैड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को भी बदले जाने की संभावना है। जिससे पूरा सिस्टम एक तरह से रिफ्रेश हो जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.