script90 युवाओं ने किया रक्तदान | 90th youth is blod donet ii njaisalmer dstrict | Patrika News

90 युवाओं ने किया रक्तदान

locationजैसलमेरPublished: Oct 15, 2021 07:34:53 am

Submitted by:

Deepak Vyas

90 युवाओं ने किया रक्तदान

90 युवाओं ने किया रक्तदान

90 युवाओं ने किया रक्तदान

पोकरण. क्षेत्र के ऊजला गांव में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 90 युवाओं की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। गांव की स्व.फूलीदेवी पत्नी नखताराम पंवार की चतुर्थ पुण्यतिथि के मौके पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, कांग्रेस नेता अब्दुला फकीर, सरपंच अशोक उज्ज्वल ऊजला, प्रहलादराम बड़ली नाथूसर के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में स्व.फूलीदेवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा शिविर का शुभारंभ किया गया। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर भी स्वस्थ रहता है तथा नया खून बनने से ह्रदय से संबंधित कोई बीमारी नहीं होती है। उन्होंने शिविर आयोजन के लिए आयोजकों का आभार जताया तथा युवाओं की हौसला अफजाई की। सरपंच उज्ज्वल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदे भी गुरुवार को दोपहर बाद शिविरस्थल पर पहुंचे तथा युवाओं से मुलाकात कर रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर आयोजक कैलाश पंवार, सुरेश मेड़वा ने बताया कि महात्मा गांधी जोधपुर अस्पताल से आई पैथोलोजी टीम की ओर से रक्त संग्रहण किया गया। शिविर में गुरुवार को 90 युवाओं ने रक्तदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो