जैसलमेर

राजस्थान की इस सडक पर भीषण गर्मी से चलती बस में लगी आग के बाद मच गया….

चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

जैसलमेरMay 01, 2018 / 07:30 pm

jitendra changani

patrika news

पोकरण(जैसलमेर). कस्बे में फलसूण्ड रोड पर सोमवार को सुबह एक निजी बस में अचानक आग लग जाने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। आग पर तत्काल काबू कर लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि पोकरण से फलसूण्ड के बीच निजी बसों का संचालन होता है। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे फलसूण्ड से एक निजी बस पोकरण की तरफ आ रही थी। खींवज माता मंदिर के पास चढान में अचानक बस में तकनीकी खराबी के चलते बोनट में शॉर्ट सर्किट हो गया तथा गाड़ी का क्लच फैल हो गया। चालक ने खराबी को भांपते हुए तत्काल बस को सडक़ किनारे रोक दिया। इतने में बोनट से धुंआ निकलने लगा तथा आग लग गई। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई तथा भय व दहशत के चलते यात्री चिल्लाने लगे। चालक ने यात्रियों को नीचे उतारा तथा पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास करने लगा। आस पड़ौस में बैठे दुकानदार भी भागकर मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना मिलने पर नगरपालिका पोकरण का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तथा पानी डालकर आग पर काबू किया।

Home / Jaisalmer / राजस्थान की इस सडक पर भीषण गर्मी से चलती बस में लगी आग के बाद मच गया….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.