जैसलमेर

JAISALMER NEWS- राजस्थान के इस विद्यालय में भोजन पकाते समय भभकी आग, सहम गए नन्हे…

गैस सिलेंडर में लगी आग, हादसा टला

जैसलमेरApr 12, 2018 / 04:44 pm

jitendra changani

patrika news

विद्यालय में मिड डे मील के तहत भोजन बनाने के दौरान भभकी आग
जैसलमेर. मोहनगढ़ कस्बे में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा में मिड डे मिल के तहत भोजन बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में गैस के लीक होने के कारण आग लग गई। जिसे समय रहते काबू पा लिया गया। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह विद्यालय के रसोई घर में मिड डे मील योजना के तहत कुक कम हेल्पर द्वारा खाना गैस चूल्हे पर बनाया जा रहा था। इस दौरान गैस के रिसाव के कारण गैस की नली में आग लग गई। आग लगते ही कुक कम हेल्पर रसोई घर से भाग कर बाहर आई, वहीं पुलिस को सूचना दी गई। मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी महेंद्रसिंह खीची मय जाब्ते के पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने गीली बोरियां डालकर आग पर काबू पाया गया। सिलेंडर को रसोई घर से बाहर निकाला गया। आग पर काबू पाने पर विद्यालय प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा राहत की सांस ली गई। किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोवर्धन दास देवपाल ने बताया कि रसोई में खाना बनाने के दौरान गैस की नली से गैस के अचानक से रिसाव होने के कारण आग लग गई, लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते आग के फैलने से पहले ही काबू पा लिया गया।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- राजस्थान के इस विद्यालय में भोजन पकाते समय भभकी आग, सहम गए नन्हे…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.