scriptनलकूप पर तीन दिन पहले काश्त करने आए युवक ने लगाया फंदा | A young man who came to farm three days ago at a tube well hanged himself | Patrika News
जैसलमेर

नलकूप पर तीन दिन पहले काश्त करने आए युवक ने लगाया फंदा

जैसलमेर जिले के देवा गांव के समीप एक नलकूप पर तीन दिन पहले काश्त का कार्य करने आए एक युवक ने गुरुवार रात्रि फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जैसलमेरDec 06, 2024 / 08:21 pm

Deepak Vyas

jsm news

d

जैसलमेर जिले के देवा गांव के समीप एक नलकूप पर तीन दिन पहले काश्त का कार्य करने आए एक युवक ने गुरुवार रात्रि फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नलकूप पर बने कमरे में उसने पंखे पर फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त की। सूचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पंखे लटक रहे युवक का शव उतार कर मोहनगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसे मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। इस दौरान थानाधिकारी प्रेम प्रकाश मय जाब्ता जाब्ना मौजूद था। जानकारी के अनुसार गणपतराम ( 22) पुत्र भोमाराम जाट ग्राम डिंडावा, बाखासर, जिला बाड़मेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर दर्द बयां

आत्महत्या करने से पहले गणपतराम ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की थी। दो वीडियो अपलोड किए थे, जिसमें एक में मिस यू मां लिखा हुआ था तो दूसरे में किसी को भी पत्ता नहीं चलेगा, मैं कैसे मरूंगा, लेकिन जैसे भी मरूंगा मैं, सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा… लिखा हुआ था। मृतक दो बहनों का एकलौता भाई था।

Hindi News / Jaisalmer / नलकूप पर तीन दिन पहले काश्त करने आए युवक ने लगाया फंदा

ट्रेंडिंग वीडियो