scriptAbsconding accused arrested for 5 months in Excise Act case | आबकारी अधिनियम के प्रकरण में 5 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

आबकारी अधिनियम के प्रकरण में 5 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: Nov 12, 2022 08:14:37 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

आबकारी अधिनियम के प्रकरण में 5 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

आबकारी अधिनियम के प्रकरण में 5 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
आबकारी अधिनियम के प्रकरण में 5 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. आबकारी अधिनियम के प्रकरण में पांच माह से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 4 जून को सांकड़ा थानाधिकारी आदेश कुमार को इको गाडी में शराब भरी हुई होने की मुखबिर से इत्तला मिलने पर नाकाबंदी इको गाड़ी का पीछा किया तो चालक कानसिंह पुत्र उदयसिंह निवासी बेेतीणा को छोडकर भाग गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 50 पेटी देशी मदिरा के पव्वों से भरी पेटियां पाई जाने पर शराब व इको गाडी को जब्त कर पुलिस थाना सांकड़ा पर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर तफ्तीश थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूंड के जिम्में की गई। पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत द्वारा थानाधिकारी फलसूंड भंवरलाल को आरोपी को शीघ्र दस्तयाब करने के निर्देश दिए। अपराधी कुख्यात व शातिर प्रवृति का होने से पुलिस टीम का गठन कर लगातार त्वरित आसूचना संकलन कर करीब 05 माह से फरार चल रहे आरोपी कानसिंह पुत्र उदयसिंह निवासी बेतीणा को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक भंवरलाल, कांस्टेबल रिछपाल, देवाराम तथा साइबर सैल से हजारसिंह व भीमरावसिंह शामिल थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.