चार वर्ष पुराने हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
-साइबर सैल के सहयोग से पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जैसलमेर
Updated: May 15, 2022 07:32:50 pm
जैसलमेर. चार वर्ष पुराने हत्या के मामले में फरार आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गौरतलब है कि 18 अगस्त 2018 को सुमेरा परवेज पत्नी अस्बाक मौन धारोट, पुत्री परवेज अहमद शरीफ निवासी कन्नूर केरला, हाल बैंगलुरू ने रिपोर्ट पेश कि थी कि उसका पति अस्बाक मौन अपने साथियो संजय कुमार, विस्वास एसडी, अब्दुल साबिक व अन्य के साथ जैसलमेर मे आयोजित होने वाली इण्डिया बाजा रैली 2018 मे भाग लेने के लिए जैसलमेर पहुंचे था। वे 16 अगस्त 2018 को रेतीले धोरों में अभ्यास के लिए गए थे, जहां उनकी मृत्य हो गई। सूचना मिलने पर वह, उसके पिता के साथ जैसलमेर पहुंची। उसके पति की मृत्य रेगिस्तान मे रास्ता भटकने और भूख प्यास से हो गई। रिपोर्ट पर मर्ग पुलिस थाना शाहगढ में दर्ज कर जांच प्रारम्भ की गई। जांच के दौरान मृतक की मां व उसके भाई ने एक परिवाद प्रेषित कर अस्बाक मौन की मृत्य के संबंध मे संदेह जताया, जिस पर परिवाद मे अंकित बिन्दुओं पर जांच कर जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के दौरान संजय कुमार बैंगलौर, विश्वास एसडी बैंगलुरू को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में शेष फरार सुमेरा परवेज पत्नी अस्बाक मौन व अब्दुल साबिक के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने स्थायी वारंट जारी किया। प्रकरण में शेष आरोपी सुमेरा परवेज वगैरा की दस्तयाबी के लिए टीमें कई बार भिजवाई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक जैसलमेर भंवरसिंह नाथावत ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए नई टीम का गठन कर साईबर सैल प्रभारी को टीम के साथ विशेष दिशा निर्देश देकर आरोपी की दस्तयाब के लिए रवाना किया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तलाश करते हुए साईबर सैल प्रभारी भीमरावसिंह द्वारा प्रकरण में दो साल से फरार आरोपी सुमेरा परवेज को 13 मई को बंगलुरू से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया व पुलिस रिमाण्ड प्राप्त की। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है। गठित किए गए पुलिस दल में उप निरीक्षक जगदीश कुमार, मीनाक्षी, सहायक उप निरीक्षक किशनसिंह, हैड कांस्टेबल जेठूसिंह, खेतसिंह, कांस्टेबल रामाकिशन तथा साईबर सैल प्रभारी भीमरावसिंह शामिल थे।

चार वर्ष पुराने हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
