7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaisalmer Accident News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

भणियाणा क्षेत्र के रातडिय़ा गांव की सरहद में रविवार को दोपहर एक वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

भणियाणा क्षेत्र के रातडिय़ा गांव की सरहद में रविवार को दोपहर एक वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। भणियाणा पुलिस के अनुसार रविवार को दोपहर करीब 2 बजे एक बाइक पर सवार रातडिय़ा निवासी प्रकाश (28) पुत्र मानाराम सांसी गांव से भणियाणा की तरफ जा रहा था। इस दौरान भणियाणा की तरफ से आ रही एक बोलेरो कैम्पर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल भणियाणा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर भणियाणा थानाधिकारी देवाराम गोदारा व हेड कांस्टेबल अशोककुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। इस संबंध में मृतक के चाचा हीराराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

क्षतिग्रस्त सडक़ से आए दिन हो रहे हादसे

भणियाणा से जोधपुर जाने वाली सडक़ गत लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है। यहां जगह-जगह डामर उखड़ गया और गड्ढ़े हो गए है। जिसके कारण वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है। विशेष रूप से आए दिन दुपहिया वाहन चालक यहां अनियंत्रित होकर रपट रहे है। यहां पूर्व में भी कई बार हादसे हो चुके है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से सडक़ की मरम्मत को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।