Accident: ऊंट से टकराई कार, पति-पत्नी घायल
पोकरण क्षेत्र के खेतोलाई गांव के पास शनिवार को तड़के एक कार ऊंट से टकरा गई।
पोकरण क्षेत्र के खेतोलाई गांव के पास शनिवार को तड़के एक कार ऊंट से टकरा गई। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी घायल हो गए। एक कार में सवार बैंगलोर निवासी चेतन (38) पुत्र चंद्रकांत व उसकी पत्नी वर्षा (32) शनिवार को सुबह जैसलमेर से जयपुर जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब सवा छह बजे खेतोलाई गांव के पास सड़क पार कर रहे एक ऊंट से कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट समसदीन व ईएमटी अक्षय शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।
Hindi News / Jaisalmer / Accident: ऊंट से टकराई कार, पति-पत्नी घायल