झूठा मुकदमे का आरोप, कार्रवाई करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
करणी सेना ने निकाला जुलूस

पोकरण. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पोकरण में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट में दर्ज करवाए गए झूठे मुकदमे के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। करणी सेना के जिलाध्यक्ष सांगसिंह गड़ी, जालमसिंह, हुकमसिंह, नाथूसिंह, लखसिंह महेशों की ढाणी, विक्रमसिंह भणियाणा, कंवराजसिंह, छोटूसिंह, सचिन विश्रोई, देवीसिंह, सगतसिंह, शंभूसिंह, शैतानसिंह सहित कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस निकालकर नारेबाजी की। उन्होंने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी अजय अमरावत को सुपुर्द कर बताया कि महेशों की ढाणी में हंसराज पुत्र पोकरराम की ओर से किराणे व शराब की दुकान संचालित की जाती है। गत दिनों गांव के मदनसिंह के साथ उनकी कहासुनी हो गई। दुकान संचालकों ने मदनसिंह पर प्रतिदिन शराब लेने का दबाव भी बनाया। जिस पर मदनसिंह ने साफ इनकार कर दिया। कहासुनी के अगले दिन दुकान संचालकों हंसराज व गोपाराम ने मदनसिंह के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग करते हुए बताया कि यदि झूठे मुकदमे में निर्दोष युवकों के विरुद्ध कार्रवाई होती है, तो करणी सेना की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज