script

एक लाख तीन हजार के गहने व अन्य सामान चुराने का आरोपी गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: Apr 10, 2021 12:34:17 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

एक लाख तीन हजार के गहने व अन्य सामान चुराने का आरोपी गिरफ्तार

एक लाख तीन हजार के गहने व अन्य सामान चुराने का आरोपी गिरफ्तार

एक लाख तीन हजार के गहने व अन्य सामान चुराने का आरोपी गिरफ्तार

पोकरण. 1.3 लाख की कीमत के गहने व सामान चुराने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को एक रहवासी ढाणी सरहद डूंगरसर में दिन के करीब 12 बजे घर में कमरे में रखे गहने, अन्य कपडों तथा नकदी से भरी अटैची को एक अनजान व्यक्ति घर में घुसकर लेकर भाग गया। घर में कार्य कर रही महिला को भनक लगते ही शोर-शराबा करने पर भणियाणा से आ रहे घर के परिवार वालों ने बिना नम्बरी बाइक पर सवार को भागते देखा और हजूर खां पुत्र भीखे खां निवासी खेजडली के रूप में पहचान लिया। उसके पीछे भागकर पकडने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। तलाश करने के बाद हजूरखां व चोरी की गई अटैची मय सामान का कोई सुराग नही चला। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी खेताराम के नेतृत्व में भाईराम एएसआई, बाबूलाल हेड कांस्टेबल, कबीराराम हेड कांस्टेबल, विजेन्द्र कुमार कांस्टेबल, बनवारीलाल कांस्टेबल, रामूराम कांस्टेबल, वागाराम कांस्टेबल, भगवानदास कांस्टेबल को टीम में शामिल कर आरोपी की तलाशी शुरू की गई। मुखबिर की इत्तला पर शक्ति फौजदारसर फांटा, भणियाणा-फलसूण्ड रोड से आरोपी हजूरखां पुत्र भीखे खां निवासी खेजडली को दस्तयाब कर बाद पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध को अंजमा देना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुई लॉकअप की हुई अटैची को बरामद किया गया। हजूरखां के विरुद्घ कई प्रकरण है और पुलिस के अनुसार यह आले दर्जे का चोर व नकबजन है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो