scriptAction against illegal liquor in dancing, nose and fruit | Accident: ट्रक से गिरकर मजदूर घायल, मामला दर्ज | Patrika News

Accident: ट्रक से गिरकर मजदूर घायल, मामला दर्ज

locationजैसलमेरPublished: Oct 12, 2022 08:11:31 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

ट्रक से गिरकर मजदूर घायल, मामला दर्ज

ट्रक से गिरकर मजदूर घायल, मामला दर्ज
ट्रक से गिरकर मजदूर घायल, मामला दर्ज

फलसूण्ड. क्षेत्र के सोहनपुरा गांव में ट्रक से गिरकर एक मजदूर के घायल हो जाने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शेरगढ़ के सुवालिया निवासी अजाराम पुत्र जोगाराम भील ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह वाहनों से पत्थर खाली करने का कार्य करता है। गत 25 सितंबर को वाहन चालक पदमपुरा निवासी राणाराम चौधरी पुत्र लादूराम के साथ उसके ट्रक में पत्थर भरने के लिए सुवालिया से बालेसर पत्थर की पट्टियां भरने के लिए पहुंचे। इसके बाद बालेसर में गाड़ी में पत्थर की पट्टियां भरने के बाद राणाराम ने पदमपुरा में पट्टियां उतारने के लिए साथ चलने की बात कही। जिस पर वह, सुवालिया निवासी ओमाराम पुत्र हरिराम, भाखराराम पुत्र जोगाराम, दूधिया निवासी तगाराम पुत्र गोरखाराम साथ में सोहनपुरा पहुंचे। यहां चालक ने ट्रक को चालू कर खड़ा कर दिया और पट्टियां उतारने की बात कही। वह ट्रक के ऊपर चढ़कर पट्टियों के चैनकड़ी लगाने का कार्य कर रहा था। इस दौरान चालक राणाराम ने अचानक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर आगे की तरफ रवाना किया। जिससे वह असंतुलित होकर ट्रक से नीचे रोड पर गिर गया तथा उसके दाएं पैर की जांघ से टायर चढ़ गया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल व बेहोश हो गया। जिस पर उसे फलसूण्ड अस्पताल में उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। उसने ट्रक चालक पर लापरवाही व तेज गति से चलाकर दुर्घटनाकारित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.