scriptहाथ धुलाई दिवस पर हुई गतिविधियां, किया जागरुक | Activities done on hand washing day, made aware | Patrika News

हाथ धुलाई दिवस पर हुई गतिविधियां, किया जागरुक

locationजैसलमेरPublished: Oct 16, 2020 04:44:36 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

हाथ धुलाई दिवस पर हुई गतिविधियां, किया जागरुक

हाथ धुलाई दिवस पर हुई गतिविधियां, किया जागरुक

हाथ धुलाई दिवस पर हुई गतिविधियां, किया जागरुक

जैसलमेर. जिले भर में हाथ धुलाई दिवस पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया। जिला युवा समन्वयक फतेहलाल ने बताया कि भोजन से पूर्व और शौच जाने के बाद नियमित रूप से हाथ धोने से कई बीमारियों जैसे निमोनिया, टाइफाइड, कोरोना और अन्य पेट संबंधी बीमारियों से बचा जा सकता है। युवाओं को अधिक से अधिक लोगों को हाथ धोने के फायदे के बारे में जागरूक करना चाहिए ताकि छोटे बच्चों और आम नागरिकों को कई प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके। इस अवसर पर एकलव्य युवा मंडल भील बस्ती के सदस्य कमल कुमार, विनोद कुमार देवकरण और कैलाश कुमार आदि ने हाथ धोने के लिए लोगों को जागरूक किया और बच्चों को साबुन से हाथ धोने का सही तरीका बताया।
नाचना. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापिका सुमन चाहर ने हाथ धुलाई दिवस की सार्थकता व हाथों को धोने की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने सही तरीके से हाथ धोने के पांच चरण बताए। बीना तिवारी, रितु रानी एवं समस्त स्टाफ की ओर से कोरोना गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए वाशिंग कॉर्नर पर हैंड वॉश करते हुए ऑनलाइन कॉन्फ्रेंंसिंग मीटिंग के दौरान 84 बालिकाओं को जोड़कर घर घर वीडियो कॉल के माध्यम से हैंडवाशिंग डे मनाया। इस दौरान सभी ने स्वच्छता संबंधी आदतों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। बीना तिवारी ने कहा हर वर्ष ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाने का सही मतलब सभी को जागरूक करना है। किसी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने या फिर कई तरह के दैनिक कार्यों के करने से हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी जाती है। यह गंदगी बिना हाथ धोए खाद्य पदार्थों के सेवन से हमारे शरीर में चली जाती है और कई बीमारियों को जन्म देती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो