scriptनगरीय निकाय क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमों का गठन | Additional teams formed in urban body areas | Patrika News

नगरीय निकाय क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमों का गठन

locationजैसलमेरPublished: Apr 11, 2021 05:29:01 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-कोविड-19 का टीकाकरण

नगरीय निकाय क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमों का गठन

नगरीय निकाय क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमों का गठन

जैसलमेर. कोविड. 19 टीकाकरण के तहत शनिवार व रविवार को जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगरीय निकाय क्षेत्र जैसलमेर के लिए 11 व पोकरण के लिए 5 अतिरिक्त केन्द्र निर्धारित कर मिषन मोड़ पर टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण को विशेष गति देने के लिए मिशन मोड़ पर जैसलमेर शहर मे 8 अतिरिक्त टीकाकरण केन्द्र एवं पोकरण में 4 अतिरिक्त सेशन लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। डॉ. साहू ने शनिवार को शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्र माहेश्वरी सेवा सदन, मोहता पाड़ा, भाटिया बगेची, पुलिस लाइन कच्ची बस्ती आश्रम का निरीक्षण कर टीकाकर्मियों के साथ उपस्थित लाभार्थियों से संवाद कर अधिक से अधिक आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का कहा। इस दौरान दक्षता मेन्टर डॉ. अशोक विश्नोई भी साथ रहे। डॉ. साहू ने बताया कि शनिवार को जैसलमेर शहर में मोहतो का नोहरा, भाटिया बगेची, रामदेव कॉलोनी, जीनगर समाज भवन, माहेश्वरी सेवा सदन, हुक्मे की चक्की के पास, पुलिस लाइन कच्ची बस्ती तन्ना आश्रम, सुथार पाड़ा स्कूल में कोविड का टीकाकरण किया। डॉ. साहू ने बताया कि जैसलमेर नगरीय क्षेत्र के इन आठ अतिरिक्त केन्द्रो के साथ ही जिला अस्पताल, यूपीएचसी गफूर भट्टा व गांधी कॉलोनी डिस्पेंसरी पर भी रविवार को भी टीकाकरण होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो