पोस्टमार्टम के बाद देशी सैलानी का शव परिजनों को सौंपा
-चिकित्सक के अनुसार ह्दयाघात से हुई मौत

जैसलमेर. जैसलमेर भ्रमण पर आए मुम्बई के सैलानी की मौत को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं के बीच उनके शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मुम्बई से उनके पारिवारिक सदस्यों के जैसलमेर पहुंचने के बाद जवाहर चिकित्सालय की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। चिकित्सक डॉ. एसके दुगड़ के अनुसार मुम्बई निवासी ५८ वर्षीय भरत पांचाल की मौत हृदयाघात से हुई थी। उनके अनुसार वे डायबिटीज और उच्च रक्तचाप के रोगी थे। गुरुवार को उनके परिवार के सदस्यों के साथ भ्रमण पर आए साथियों ने पांचाल का शव लिया और निजी एम्बुलेंस के जरिए गमगीन माहौल में यहां से रवाना हुए। गौरतलब है कि भरत पांचाल की बुधवार सुबह अचानक मौत हो जाने से एकबारगी सनसनी फैल गई थी। उनके मुम्बई निवासी होने से आशंकाओं को बल मिला, क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित लोग महाराष्ट्र राज्य में ही सामने आए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज