'जनसमस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर करेंगे आंदोलन'
- भाजपा नेताओं ने ली बैठकें
जैसलमेर
Published: May 17, 2022 08:12:30 pm
पोकरण. भाजपा नेताओं ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया और क्षेत्र की जनमसस्याओं को लेकर चर्चा की। भाजपा नेता पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने भणियाणा मंडल अध्यक्ष महेश कड़वासरा, गोमाराम सारण, प्रतापाराम चौधरी, खेताराम माली, सोहन मूढ़, भूरदान कजोई, छत्रपाल चारण, बलवीरसिंह जोधा, सरपंच रतनदान भीखोड़ाई, महेशनदान चारण, पेहपसिंह कजोई, करणीदान दैथा के साथ मंगलवार को भणियाणा, चैनपुरा, भीखोड़ाई, बलाड़, फलसूण्ड आदि गांवों व ढाणियों में ग्रामीणों के साथ बैठकें ली। पूर्व विधायक राठौड़ ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस आमजन की समस्याओं के निराकरण को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से लडख़ड़ाई हुई है और ग्रामीण ट्रैक्टर टंकियों से महंगे दामों में पानी खरीदकर लाने को मजबूर है। अघोषित बिजली कटौती, आवाजाही व आंखमिचौनी के कारण ग्रामीणों का भीषण गर्मी के मौसम में बेहाल हो रहा है। किसानों को पूरी बिजली नहीं मिल रही है। गांवों में सड़कें टूटी पड़ी है और रेतीले व कच्चे मार्गों से ग्रामीण आवागमन करने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने बताया कि पानी व बिजली समस्या को लेकर शीघ्र ही भाजपा सड़कों पर उतरेगी और उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों को भाजपा की नीतियों, कार्यक्रमों से अवगत करवाते हुए संगठन से जुडऩे व मजबूत बनाने का आह्वान किया। साथ ही आगामी दिनों में होने वाले आंदोलन में भाग लेकर उसे सफल बनाने की बात कही।
पोकरण . भाजपा नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रोंं का दौरा लोगों के साथ बैठकें ली। भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई, रेंवताराम चौधरी, गोपालसिंह, करणाराम, सदीकखां चानिया ने मंगलवार को धोलासर, रूपसर, बलाड़, खेलाणा, मसूरिया आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठकें लेते हुए भाजपा की नीतियों, गतिविधियों, कार्यक्रमों से अवगत करवाया। उन्होंने भाजपा से जुडऩे व संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध आगामी दिनों में होने वाली आक्रोश रैली में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं से भी अवगत करवाया और लाभ अर्जित करने की बात कही।

'जनसमस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर करेंगे आंदोलन'
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
