scriptAir Officer Commanding-in-Chief of South Western Air Command Air Marsh | दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विक्रमसिंह पहुंचे | Patrika News

दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विक्रमसिंह पहुंचे

locationजैसलमेरPublished: Feb 09, 2023 08:34:55 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- वायुसेना परिवार कल्याण संघ क्षेत्रीय की अध्यक्षा डॉ. आरतीसिंह ने भी की शिरकत

दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विक्रमसिंह पहुंचे
दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विक्रमसिंह पहुंचे

जैसलमेर. दक्षिण पश्चिम वायु कमान के कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विक्रमसिंह एवं वायुसेना परिवार कल्याण संघ क्षेत्रीय की अध्यक्षा डॉ. आरतीसिंह वायुसेना स्टेशन जैसलमेर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उनकी अगुवाई वायुसेना स्टेशन जैसलमेर के स्टेशन कमांडर गु्रप कैप्टन प्रेम आनंद एवं वायुसेना परिवार कल्याण संघ स्थानीय की अध्यक्षा वृंदा प्रेम ने की। कमांडर कॉन्फ्रेंस स्टेशन कमांडर्स को कमान मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑपरेशनए अनुरक्षण एवं प्रशासनिक मामलों पर विचार.विमर्श करने का एक उपयुक्त मंच है। कॉन्फ्रेंस के दौरान वायु शक्ति एवं ऑपरेशनल तैयारियों जैसे विषयों पर अतिथि व्याख्यान संचालित हुए। वायुसेना परिवार कल्याण संघ क्षेत्रीय की अध्यक्षा डा. आरती सिंह ने संगीनियों के हितों के लिए वायुसेना परिवार कल्याण संघ, स्थानीय की ओर से संचालित की जा रही विविध कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सुधार करने के बारे में बताया। उन्होंने तीन विभिन्न श्रेणियों में अवल्ल स्थान हासिल करने वाले वायुसेना विद्यालय के साथय अवल्ल स्टेशन मेडिकेयर सेंटर को भी ट्रॉफी प्रदान की।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.