क्या है टोही विमान अनमेन एयर व्हीकल यानि यूएवी से किसी ऑब्जेक्ट को हाईलाइट करने का प्रयास किया जाता है। इसका कार्य सुरक्षा संबंधी गतिविधियो पर नजर रखना होता है। यूएवी के संचालन का जिम्मा एक ऑपरेटर के पास होता है, जो इनकी उड़ान को नियंत्रित रखता है। यूएवी की ओर से खींची गई फोटो उसे नियंत्रित करने वाले ऑपरेटर के मॉनिटर पर उभर कर आती रहती है। रिमोट कन्ट्रोल प्रोग्राम से संचालित होने वाले यूएवी करीब 20 केजी का संकलन कर सकते हैं। इसकी गति 180 किमी प्रति घंटा मानी जाती है। यूएवी की रेंज करीब 100 किमी तक होती है तथा यह करीब 5 घंटे तक लगातार बैटरी बेकअप से उड़ान भर सकता हैं।