scriptAirplane shaped Pakistani balloon reached Nagaraja jaisalmer rajasthan | नगराजा में पहुंचा हवाई जहाज के आकार का पाकिस्तानी गुब्बारा ! | Patrika News

नगराजा में पहुंचा हवाई जहाज के आकार का पाकिस्तानी गुब्बारा !

locationजैसलमेरPublished: Aug 08, 2023 08:22:49 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-हवाई जहाज के आकार का है गुब्बारा, अंग्रेजी में लिखा है एसजीए
-पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन लिखा होने से सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

नगराजा में पहुंचा हवाई जहाज के आकार का पाकिस्तानी गुब्बारा !
नगराजा में पहुंचा हवाई जहाज के आकार का पाकिस्तानी गुब्बारा !

जैसलमेर. सरहदी क्षेत्र में आए गुब्बारे ने सुरक्षाए एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी। घटना नगराजा गांव की है। गुब्बारे की आकृति हवाई जहाज के जैसी है और उसके पीछे उर्दू में कुछ लिया हुआ है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हंै। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। यहां चरवाहों ने हवाई जहाज की आकृति के समान गुब्बारे को खेत के किनारे देखा। उसका रंग हरा और सफेद रंग था। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने गुब्बारे को देखा तो उस पर पाकिस्तान लिखा देख, उनके हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने किसी आशंका को देखते हुए खुहड़ी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। गुब्बारे पर अंग्रेजी में ‘एसजीए’ लिखा हुआ है और नीचे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन लिखा हुआ है। गुब्बारे के पीछे कुछ उर्दू में भी लिखा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां इस जांच में जुटी हुई है कि यह गुब्बारा पाक सीमा से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगराजा में पहुंचा कैसे? इसको यहां भेजने के पीछे क्या मनसा हो सकती है? गौरतलब है कि चंद दिन बाद ही देश का स्वतंत्रता दिवस भी है। ऐसे में उनकी चिंता बढ़ गई है। फिलहाल एजेंसियां जांच में जुटी हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.