बच्ची की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे अक्षय कुमार
-गांधी चैक में उमड़ा प्रशंसकों का हुजूम

जैसलमेर. जैसलमेर के गांधी चौक स्थित नाचना हवेली में चल रही बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग में भाग ले रहे सुपरस्टार अक्षय कुमार को लेकर शहरवासियों की दीवानगी सिर चढ़ कर बोल रही है। बुधवार को अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों तक गांधी चौक में जुटे रहे तथा वहां स्थित घरों की छतों पर दर्शकों का हुजूम उमड़ा रहा। अक्षय कुमार जैसे ही गांधी चैक में बनाए गए बर्थ डे पार्टी के सेट पर पहुंचने के लिए नाचना हवेली से बाहर निकलेए उनके प्रशंसक जोर.जोर से हुटिंग करने लगे। अक्षय कुमार ने भी चारों तरफ तथा घरों की छतों पर खड़े लोगों की ओर देखकर हाथ हिला कर सबका अभिवादन किया। उन्होंने करीब आधे घंटे तक बर्थ डे पार्टी के लिए बने सेट में शॉट दिए। जानकारी के अनुसार यहां एक बच्ची के जन्मदिन के दृश्य फिल्माए गए, जिसमें अक्षय ने भाग लिया। यहां से वे वापिस नाचना हवेली में चले गए। इससे पहले सुबह करीब 10 बजे अक्षय कुमार शूटिंग के लिए नाचना हवेली पहुंचे।
दूसरी ओर जैसलमेर में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली भूत पुलिस की शूटिंग में भाग लेने के लिए अभिनेत्री यामी गौतम मंगलवार रात्रि को जैसलमेर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिन तक शहर में चलने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज