
इसके बाद काले रंग की टीशर्ट पहने हुए अक्षय हवेली में प्रवेश कर गए। दिन भर वहां शूटिंग करने के बाद शाम के समय अक्षय कुमार बाहर निकले तब भी बड़ी तादाद में उनके चाहने वाले गांधी चैक में जमा थे। एक बार फिर गाड़ी में बैठने से पहले अक्षय कुमार ने उनका अभिवादन किया और होटल के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार की शूटिंग में उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्मिक बने कलाकारों व अक्षय कुमार के बीच दृश्य फिल्माए गए। इसके लिए एक पुरानी जीप को उप्र पुलिस का वाहन बनाकर वहां खड़ा किया गया था।

दूसरी ओर शहर में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की भूत पुलिस की शूटिंग भी जारी है। रविवार की भांति सोमवार को भी खादी परिषद भवन के पास एक होटल में इसके लिए दृश्यों की शूटिंग की गई। इधर बच्चन पांडे की शूटिंग में भाग लेने आए अभिनेता अरशद वारसी और अभिनेत्री कृति सेनन ने यहां के अपने फोटो इंस्टाग्राम आदि पर अपलोड किए हैं।