Video: अगली बैठक से पूर्व सभी व्यवस्थाएं हों चाक चौबंद : कलक्टर
- रामदेवरा मेले के संचालन एवं व्यवस्थाओं को लेकर बैठक, आयोजन और तैयारियों पर मंथन
जैसलमेर
Published: July 12, 2022 08:06:40 pm
रामदेवरा. जैसलमेर की जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि लोकदेवता बाबा रामदेव जन-जन के आराध्य है और देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष यहां दर्शनों के लिए पहुंचते है। जिन्हें बेहतर सुविधा व सेवा मिले, यह सभी अधिकारियोंं, कर्मचारियों का दायित्व है और कर्तव्य भी। जिला कलक्टर डाबी ने पश्चिमी राजस्थान के विश्व विख्यात बाबा रामदेव के मेले के आयोजन, व्यवस्थाओं व तैयारियों को लेकर गांव के ग्राम पंचायत सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभागों के साथ संस्थाओं व स्थानीय लोगों को अतिथि देवो भव: की भावना के साथ श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें और प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने आगामी बैठक से पूर्व सभी विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरस्त करने और अंतिम देकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मेलाधिकारी व उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई ने मेले की तैयारियों पर चर्चा करते हुए बैठक में विचारणीय बिंदुओं की जानकारी दी। साथ ही अधिकारियों से परिचय भी करवाया।
इन मुद्दों पर चर्चा
- जिला कलक्टर टीना डाबी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय रहते क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही बारिश के दौरान जल भराव नहीं हो, इसका ध्यान रखें।
- मेले के दौरान चलने वाली निजी व रोडवेज बसों में यात्रियों को क्षमता से अधिक नहीं बिठाने, छतों पर साइकिलें आदि सामान नहीं रखने, बसों के ठहराव स्थलों पर छाया, पानी, शौचालय की व्यवस्था करेंं।
- ओवरलोड व जुगाड़ वाहनोंं पर कार्रवाई व सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए।
- रसद विभाग को पर्याप्त गैस सिलेंडर की आपूर्ति, घरेलू गैस की दुरुपयोग को रोकने, पेट्रोल डीजल की पर्याप्त व्यवस्था करने, दुकानों पर सामान की भाव सूची लगाने के निर्देश दिए।
- जलदाय विभाग को यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जल जीवन मिशन के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के भी निर्देश दिए।
- डिस्कॉम को विद्युत व्यवस्था सुचारु रखने के लिए उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
- बैठक में मेले के दौरान तीन हजार सुरक्षाकर्मी तैनात करने पर चर्चा की गई। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए कड़े प्रबंध किए जाएंगे।
- इसके अलावा जूतोंं चप्पलों व प्लास्टिक की बोतलों के रिसाइकलिंग पर भी चर्चा की गई।
- बैठक के दौरान मेले से संबंधित अन्य मुद्दों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, विकास अधिकारी किशोरकुमार, तहसीलदार बंटी राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कुणाल साहू, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पराग स्वामी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रेेमसुख जयपाल, डिस्कॉम के जेआर गर्ग, रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

अगली बैठक से पूर्व सभी व्यवस्थाएं हों चाक चौबंद : कलक्टर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
