scriptअखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने सौंपा मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन | All Rajasthan Employees Joint Federation submitted a memorandum to the | Patrika News

अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने सौंपा मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन

locationजैसलमेरPublished: Nov 12, 2021 12:29:30 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने सौंपा मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन

अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने सौंपा मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन

अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने सौंपा मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन

जैसलमेर. अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ की ओर से राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में आरपार की लड़ाई का निर्णय लिया गया है। महासंघ की प्रदेश संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जैसलमेर के जिलाध्यक्ष भंवरलाल गर्ग और जगमालसिंह भाटी सगरा के नेतृत्व में मुख्य सचिव के नाम असहयोग आंदोलन का नोटिस अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरीसिंह मीणा को सौंपा गया। कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री प्रकाश विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार को विगत तीन वर्षों से जरिए ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आदि के माध्यम से राज्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर ध्यान आकृष्ट करवाया गया है, लेकिन सरकार की नीति कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक रही है। राज्य सरकार की ओर से विगत तीन वर्षों में 3 मिनट का समय भी कर्मचारी महासंघ को नहीं दिया गया, जो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के विपरीत आचरण है। वर्तमान में सरकार नौकरशाही के प्रभाव में समस्त मान्यताओं का गला घोट रही है। कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार कर्मचारियों की शालीनता को कमजोर समझने की गलती नहीं करें। यदि सरकार द्वारा कर्मचारियों की शक्ति को नकारा गया तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। कर्मचारी महासंघ द्वारा आंदोलन के चरणों की घोषणा के अनुसार, जिनमें प्रशासन गांवों और शहरों के संग चल रहे शिविरों का बहिष्कार करने का निर्धारित कार्यक्रम का नोटिस भेजा गया। वरिष्ठ जिलाध्यक्ष जगमालसिंह भाटी सगरा ने आंदोलन के चरणों की जानकारी दी। बुधवार को उपशाखाओं द्वारा उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव को असहयोग आंदोलन के नोटिस का ज्ञापन सौंपने, 21 से 25 नवंबर रविवार से गुरुवार तक महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारी की ओर से जिला स्तर पर संघर्ष की चेतना सभा आयोजित करनो, 26 नवंबर को राजधानी जयपुर में प्रदेश संघर्ष समिति द्वारा संवाददाता सम्मेलनए 29 और 23 नवंबर सोमवार व मंगलवार प्रशासन गांव के संग या शहरों के संग शिविर में काली पट्टी बांधकर प्रात: 9:30 से 10:30 बजे तक प्रदर्शन करने, 29 नवंबर सोमवार समस्त राजकीय व्हाट्सएप गु्रप से लेफ्ट होने, 1 से 3 दिसंबर तक प्रशासन गांव के संग, शहरों के संग शिविरो का बहिष्कार और कलमबंद असहयोग तथा उपखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन समय प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक धरना प्रदर्शन में महासभा से संबंधित समस्त घटक संगठनों के कर्मचारियों के उपस्थित रहने आदि के संबंध में जानकारी दी। जिलाध्यक्ष भंवरलाल गर्ग ने कहा कि गत 15 अक्टूबर से पैराटीचर, मदरसा पैराटीचर, शिक्षिकर्मी और शिक्षा सहयोगी की ओर से नियमितकरण को लेकर शहीद स्मारक जयपुर में महापड़ाव व अनशन व 1 नवम्बर 2021 से राजस्थान के समस्त विधायकों के निवास के सामने धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद आज तक सरकार की ओर से इनसे और महासंघ से वार्ता न करना सरकार की संवादहीनता, हठधर्मिता और वादा खिलाफी का ताजा उदाहरण है। इसी क्रम में सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोटिस प्रदेश भर में दिया गया। ज्ञापन सौंपते समय कृषि विभाग के कर्मचारी नेता प्रहलादसिंह, सरदार एलजे सिंह आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो