जैसलमेरPublished: Jan 10, 2023 08:08:19 pm
Deepak Vyas
-प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
जैसलमेर. शहर के एसबीके राजकीय महाविद्यालय में कथित अनियमितताओं के विरोध में आठ सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय एसबीके राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया व प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेता भूपतसिंह सिहडार के नेतृत्व में सौंपे गए सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया कि गत 22 दिसंबर को ऑल इंडिया एथलेटिक्स सिलेक्शन ट्रायल में एसबीके राजकीय महाविद्यालय के 8 विद्यार्थियों ने जेएनयू जोधपुर में भाग लिया था जिनका भत्ता अभी तक बकाया है। सत्र 2021-22 में जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए अस्थायी प्रवेश शुल्क महाविद्यालय में जमा करवाया था, उनमें जिन विद्यार्थियों के स्थायी प्रवेश हो चुके हैं और विद्यार्थी का अस्थाई जमा प्रवेश शुल्क वापस दिया जाएं। महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट के लिए कोई मैदान नहीं है और न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयारी करने के लिए अलग से किसी कक्ष की व्यवस्था है, महाविद्यालय की शहीद राजेन्द्रसिंह छात्रावास की मरम्मत की जाए, महाविद्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश को रोका जाए, महाविद्यालय की चार दीवारी के भीतर झाडिय़ों को हटाया जाए और शहीद पूनमसिंह वाटिका को व्यवस्थित रूप से तैयार किया जाए, महाविद्यालय में पेयजल के लिए अलग से प्याऊ का निर्माण किया जाए तथा पुराने लगे प्याऊ का सुचारु संचालन किया जाए, महाविद्यालय की कोई भी जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा नहीं होती है। किसी भी प्रकार की सूचना के लिए सूचना पट पर संबंधित जानकारी चस्पा की जाए, महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं वाचनालय 6 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाने जैसी मांगे रखी। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डूंगरसिंह दव ने कहा कि उक्त मांगो का समय रहते निराकरण नहीं किया गया तो छात्र शक्ति द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर छात्र नेता शंभूसिंह छतागढ़, उपाध्यक्ष तुषार पुरोहित, संयुक्त सचिव जसवंत कुमार, नरेंद्रसिंह, भावेश दैया, मानाराम, तारेंद्रसिंह, हरीसिंह दव, लोकेंद्रसिंह, निखिल, ज्योति दईया, राहुल, कुमकुम, हाकमसिंह, भवानीसिंह, तख्तसिंह राठौड़, मोहन चौधरी, उगमदान, महेंद्र जाम, अजीम खान, गिरीश व्यास, सोहन विश्नोई सहित महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।