scriptAlong with selling medicines, he was doing quack treatment, action tak | दवाइयां बेचने के साथ झोलाछाप कर रहा था उपचार, की कार्रवाई | Patrika News

दवाइयां बेचने के साथ झोलाछाप कर रहा था उपचार, की कार्रवाई

locationजैसलमेरPublished: Oct 18, 2023 08:54:54 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

दवाइयां बेचने के साथ कर रहा था उपचार, की कार्रवाई

दवाइयां बेचने के साथ झोलाछाप कर रहा था उपचार, की कार्रवाई
दवाइयां बेचने के साथ झोलाछाप कर रहा था उपचार, की कार्रवाई

चिकित्सा विभाग की ओर से झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के अंतर्गत बुधवार को फलसूंड रोड पर स्थित एक मेडिकल की दुकान की जांच की गई। यहां एक युवक दवाइयां बेचता व चिकित्सक की तरह उपचार करता पाया गया। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद ने बताया कि फलसूंड रोड पर अमृतलाल नाम के व्यक्ति की दुकान स्थित है। इसमें वह किसी अन्य फार्मासिस्ट के नाम से जारी अनुज्ञा पत्र पर दवाइयां बेचता है। जिसकी कस्बेवासियों की ओर से विभाग को शिकायत की गई थी कि बिना डिग्री के एक झोलाछाप डॉक्टर के रूप में अमृतलाल दवाइयां बेचने के साथ चिकित्सक की तरह उपचार भी करता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर के निर्देशानुसार बीसीएमओ डॉ.लोंग मोहम्मद ने टीम के साथ दुकान पर दबिश दी। यहां अनुज्ञा पत्रधारी फार्मासिस्ट दवाइयां बेचता नहीं पाया गया और अमृतलाल दुकान पर बैठा था। उससे पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर सीएमएचओ को भिजवाई गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.