scriptबही श्रम की बूंदे तो खिल उठा साइरा तालाब | Amritam Jalam campaign in Viramdevra village of jaisalmer | Patrika News

बही श्रम की बूंदे तो खिल उठा साइरा तालाब

locationजैसलमेरPublished: Jun 16, 2019 07:50:07 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-विरमदेवरा गांव में अमृतम् जलम् अभियान में उमड़ा जन समूह

jaisalmer

बही श्रम की बूंदे तो खिल उठा साइरा तालाब

जैसलमेर/रामदेवरा. लोकदेवता बाबा रामदेव के भाई विरमदेव की कर्मस्थली विरमदेवरा गांव में राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे अमृतम् जलम् महाभियान के तहत ऐतिहासिक व प्रसिद्ध साइरा तालाब पर ग्रामीणों ने रविवार को दो घंटे तक जमकर श्रमदान किया। इससे नाडी का स्वरूप निखर उठा। साइरा तालाब पर अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को ग्रामीण सुबह साढ़े सात बजे एकत्र हुए। भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने यहां श्रमदान किया। ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक पुरखाराम, गांव के जोधाराम, रुघसिंह ने श्रमदान का आगाज किया। इसके बाद ग्रामीणों में श्रमदान को लेकर होड़ सी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पायतन में जमा रेत निकाली तथा आगोर में डाली। अभियान के दौरान डूंगरराम, देवीसिंह, खींयाराम, हनुमानाराम, प्रेमसिंह, भंवरसिंह, हरिसिंह, किशनगिरी, अर्जुनसिंह, भाखरराम, मदनाराम, माधुराम, पप्पुराम, हनीकंवर, कमला, सुआ, चिमुदेवी, मीरादेवी, गीता, कैकू, शांति, गुड्डी, अब्दु, जमना, पुष्पा, किरणकंवर, शांति, इम्दो, गंगा, पप्पु, मोहनी, पूर्वी, टीपू, भंवरीदेवी, देऊ, लूणी, समदो, लीला, गीता, तुलसी, झनकार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाई और वर्षा जल संरक्षण का संकल्प लेकर आमजन को जागरुक करने की शपथ ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो