scriptनाले में गिर रहे पशु,बन रहे काल का ग्रास | Animals falling in open drain in falsoond,jaisalmer | Patrika News

नाले में गिर रहे पशु,बन रहे काल का ग्रास

locationजैसलमेरPublished: May 20, 2019 05:19:33 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

फलसूण्ड. क्षेत्र के स्वामीजी की ढाणी में खुला नाला परेशानी का सबब बना हुआ है तथा हादसे को न्यौता दे रहा है।

jaisalmer

नाले में गिर रहे पशु,बन रहे काल का ग्रास

जैसलमेर/फलसूण्ड. क्षेत्र के स्वामीजी की ढाणी में खुला नाला परेशानी का सबब बना हुआ है तथा हादसे को न्यौता दे रहा है। पोकरण रोड से मौनपुरी मठ तक सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से गौरव पथ का निर्माण करवाया गया था। यहां बारिश के पानी की निकासी को लेकर सडक़ के किनारे नाले का भी निर्माण करवाया गया था। निर्माण के बाद से ही नाला खुला पड़ा है तथा इसके ऊपर पट्टियां नहीं लगाई गई है। ऐसे में आए दिन पशु इसमें गिर रहे है और चोटिल होने के साथ कई बार काल का ग्रास भी हो रहे है। रविवार को भी एक गाय की इसमें गिर जाने से मौत हो गई।
संतुलन बिगडऩे से कार पलटी, हादसा टला
चांधन. कस्बे के समीप संतुलन बिगडऩे के कारण कार पलटी खा गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार जैसलमेर से चांधन आ रही कार खजूर फार्म हाउस के सामने संतुलन बिगडऩे से सडक़ से नीचे उतर कर रेत में पलटी मार गई। कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। कार सवार गुजरात से जैसलमेर भ्रमण को आए थे। अन्य साथी दूसरे वाहनों में थे। उन्होंने तत्काल वाहन रोककर दुर्घटनाग्रस्त कार में से यात्रियों को बाहर निकाला और दूसरे वाहन में बिठाकर रवाना किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो