script

थारो चांद सरीखो मुखड़ो…..

locationजैसलमेरPublished: Mar 05, 2021 11:56:58 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-शहर से गांव तक विद्यालयों में वार्षिकोत्सवों का आयोजन

थारो चांद सरीखो मुखड़ो.....

थारो चांद सरीखो मुखड़ो…..

जैसलमेर. कोरोना संकट के बाद खुले विद्यालयों में इन दिनों वार्षिकोत्सव का आयोजन हो रहा है। सरकारी विद्यालयों में उत्साह व उल्लास के माहौल में आयोजित समारोहों में नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियो की प्रस्तुतियां मंत्रमुग्ध कर रही है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी वार्षिकोत्सव समारोहों की धूम इन दिनों देखी जा सकती है। करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित चांधन कस्बे में स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जैसलमेर पंचायत समिति की प्रधान रसाल कंवर थी, वहीं विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच जयकंवर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीइइओ पवन कुमार वर्मा ने की। आरंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापिका छवि केवलिया ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने थारो चांद सरीखो मुखड़ो.., काळयो कूद पडय़ो.., दिल है छोटा सा छोटी सी आशा जैसी प्रस्तुतियों ने हर किसी को मंत्रमुग्ध किया। छात्राओं ने राजस्थानी व पंजाबी गीत-संगीत पर नृत्यों की प्रस्तुतियां भी दी। महेश कंवर की ओर से प्रस्तुत कविता एक, दो, तीन, उसने तीर बनाए तीन…. को काफी सराहना मिली। प्रधान रसाल कंवर ने बालिका शिक्षा की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए जागरुक होने की बात कही। सरपंच जयकंवर ने बालिकाओं के कल्याण को लेकर संचालित की जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि अचलाराम चौधरी ने बच्चों को सदमार्ग की ओर प्रेरित करने की सीख दी। इस दौरान गार्गी पुरस्कार प्राप्त छात्राओं निर्मला, पूजा, गायत्री, गीता, लता, मीनू, पूजा कुमारी को सम्मानित किया गया। विद्यालय में पढ़ चुकी मेधावी छात्राओं चम्पा व कविता सुथार को भी पुरस्कृत किया गया। सांस्कृृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में चांधन ब्लॉक के प्रधानाध्यापक, अभिभावक, विद्यालय छात्राएं व स्टाफ सदस्य मौजूद थे। इस दौरान विद्यालय शिक्षिका टेरेसा व्यास, सुआ चौधरी, कीर्ति खडग़ावत, ज्योति, निरमा ने सहयोग दिया ।
थारो चांद सरीखो मुखड़ो.....

ट्रेंडिंग वीडियो