scriptApproval of posts in the Faculty of Science in nokh | विज्ञान संकाय में पदों की मिली स्वीकृृति, विद्यार्थियों व अभिभावकों में खुशी की लहर | Patrika News

विज्ञान संकाय में पदों की मिली स्वीकृृति, विद्यार्थियों व अभिभावकों में खुशी की लहर

locationजैसलमेरPublished: Aug 03, 2023 08:09:39 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- पत्रिका की खबर के बाद आदेश जारी

विज्ञान संकाय में पदों की मिली स्वीकृृति, विद्यार्थियों व अभिभावकों में खुशी की लहर
विज्ञान संकाय में पदों की मिली स्वीकृृति, विद्यार्थियों व अभिभावकों में खुशी की लहर

पोकरण. सरहदी जिले के अंतिम छोर पर स्थित नोख गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय में शिक्षकों के पदों की स्वीकृति मिलने पर छात्र छात्राओं ने खुशी जताई है। गौरतलब है कि क्षेत्र के नोख गांव में स्थित राउमावि में 4 वर्ष पूर्व विज्ञान संकाय स्वीकृत किया गया था। संकाय की स्वीकृति के बाद शिक्षक लगाना तो दूर पदों का सृजन ही नहीं किया गया। शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते 4 वर्षों से छात्र छात्राओं को विज्ञान संकाय का लाभ नहीं मिल रहा था। जिसके कारण विज्ञान संकाय के इच्छुक विद्यार्थियों को अन्यंत्र जाकर प्रवेश लेना पड़ रहा था और अध्ययन करना मजबूरी हो गया था। साथ ही विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा था। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका के 30 जुलाई के अंक में '600 विद्यार्थियों वाले विद्यालय में विज्ञान व्याख्याताओं के पद ही स्वीकृत नहींÓ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। जिसके बाद राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को शिक्षकों के पद स्वीकृत किए गए। नोख गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय में 3 व्याख्याताओं व 1 प्रयोगशाला सहायक का पद स्वीकृत किया गया है। पदों की स्वीकृति होने पर विद्यार्थियों, विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों ने खुशी जताते हुए पत्रिका का आभार जताया। साथ ही पदों की स्वीकृति मिल जाने के बाद अब विद्यार्थियों को उम्मीद है कि शीघ्र ही रिक्त पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी। जिससे विद्यार्थियों की उम्मीदों को पंख लगेंगे और विज्ञान संकाय में शिक्षण कार्य सुचारु रूप से शुरू हो सकेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.