फायरिंग के वायरल वीडियो पर सीआइ ने दर्ज करवाया मामला
पोकरण. कस्बे के आसपास क्षेत्र में कुछ अज्ञात युवकों की ओर से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थानाधिकारी ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वाहनों में सवार कुछ युवकों की ओर से बंदूके लहराने व हवाई फायरिंग कर जश्न मनाने का वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि वीडियो किस जगह का है और युवक कौन है, इसकी जानकारी व पुष्टि नहीं हो पाई थी, लेकिन दो दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था और चर्चाओं का बाजार गर्म था। इसी को लेकर थानाधिकारी ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोशल मीडिया में हवाई फायरिंग का एक वीडियो वायरल होने की सूचना मिली। उन्होंने वीडियो की जांच की, लेकिन युवकों व जगह की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने थानाधिकारी की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस गाडिय़ों में सवार होकर बंदूके लहराने व हवाई फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है।
पोकरण. कस्बे के आसपास क्षेत्र में कुछ अज्ञात युवकों की ओर से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थानाधिकारी ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वाहनों में सवार कुछ युवकों की ओर से बंदूके लहराने व हवाई फायरिंग कर जश्न मनाने का वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि वीडियो किस जगह का है और युवक कौन है, इसकी जानकारी व पुष्टि नहीं हो पाई थी, लेकिन दो दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था और चर्चाओं का बाजार गर्म था। इसी को लेकर थानाधिकारी ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोशल मीडिया में हवाई फायरिंग का एक वीडियो वायरल होने की सूचना मिली। उन्होंने वीडियो की जांच की, लेकिन युवकों व जगह की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने थानाधिकारी की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस गाडिय़ों में सवार होकर बंदूके लहराने व हवाई फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है।