परमाणु नगरी के पर्यटन को लगेंगे पंख !
- टूरिस्ट गाइड ने किया भ्रमण, ली जानकारी
जैसलमेर
Published: July 12, 2022 08:12:18 pm
पोकरण. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सरहदी जिले में परमाणु परीक्षण के बाद विश्व मानचित्र पर अपना स्थान बना चुके पोकरण के पर्यटन को पंख लगने की संभावना अब बढ़ चुकी है। मंगलवार को राजस्थान पर्यटन विभाग व यूनेस्को की ओर से प्रदेश के टूरिस्ट गाइड ने पोकरण पहुंचकर ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया और इतिहास की जानकारी ली। गौरतलब है कि परमाणु नगरी पोकरण ऐतिहासिक, धार्मिक व सामरिक रूप से महत्वपूर्ण स्थल है। आजादी से पहले से ही जोधपुर रियासत से जुड़ा पोकरण अपनी विशेष पहचान रखता है। दो बार परमाणु परीक्षण तथा सेना व बीएसएफ की स्थायी छावनियों एवं पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के कारण पोकरण का सामरिक महत्व भी बढ़ गया। इसके अलावा क्षेत्र के रामदेवरा गांव में लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि स्थित है तथा प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहां दर्शनों के लिए पहुंचते है। साथ ही देवीय मंदिरोंं व आश्रमों के कारण पोकरण का धार्मिक महत्व भी है। इसी को लेकर वर्षों से पोकरण के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे है। जिसको लेकर तीन बार मरु महोत्सव का भी आयोजन किया गया, लेकिन स्वर्णनगरी जैसलमेर जाने वाले पर्यटकों का पोकरण ठहराव नहीं हो पा रहा है।
टूरिस्ट गाइडों ने किया भ्रमण, ली जानकारी
राजस्थान पर्यटन विभाग व यूनेस्को के टूरिस्ट गाइडों का एक दल मंगलवार को पोकरण पहुंचा। यहां पहुंचने पर पोकरण के कुंभकार हस्तकला विकास समिति की कुमारी धापू ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद गाइडों ने पोकरण के फोर्ट, ऐतिहासिक छतरियों व अन्य स्थलों का भ्रमण किया और यहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली। इसके बाद गाइडों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई। बैठक के दौरान समिति के सत्यनारायण प्रजापत ने पोकरण के इतिहास, यहां के ऐतिहासिक स्थलों, पर्यटन स्थलों आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही विशेष रूप से पोकरण पोट्स व मिट्टी कला से अवगत करवाया। बैठक में पर्यटन विभाग के हसवन ठाकुर, जिला उद्योग केन्द्र के सहायक दीपक, यूनेस्को से मेलोयदास, सावंत सहित गाइड उपस्थित रहे। इस मौके पर पार्षद श्रीकिशन प्रजापत, प्रजापत समाज के दुर्गाराम, अचलाराम, घेवरराम, गिरधारीराम, किशनलाल, गोरश्धन, प्रेमकुमार सहित लोग उपस्थित रहे।

परमाणु नगरी के पर्यटन को लगेंगे पंख !
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
