scriptजैसलमेर में अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज, पहले दिन हुआ पौधरोपण व संगोष्ठी | August revolution week begins in Jaisalmer, plantation and seminar on | Patrika News

जैसलमेर में अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज, पहले दिन हुआ पौधरोपण व संगोष्ठी

locationजैसलमेरPublished: Aug 10, 2020 11:13:41 am

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के तहत आयोज्य कार्यक्रमों की शृंखला में रविवार को जिला स्तरीय अगस्त क्राति सप्ताह कार्यक्रम की शुरूआत स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति पर माल्यार्पण, संगोष्ठी तथा पौधरोपण के साथ हुई।

जैसलमेर में अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज, पहले दिन हुआ पौधरोपण व संगोष्ठी

जैसलमेर में अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज, पहले दिन हुआ पौधरोपण व संगोष्ठी

जैसलमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के तहत आयोज्य कार्यक्रमों की शृंखला में रविवार को जिला स्तरीय अगस्त क्राति सप्ताह कार्यक्रम की शुरूआत स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति पर माल्यार्पण, संगोष्ठी तथा पौधरोपण के साथ हुई।
इस दौरान जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदै,नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपसभापति खींवसिंह, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर आशीष मोदी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, महात्मा गांधी जीवनदर्शन समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर तथा सह संयोजक रूपचंद सोनी आदि मौजूद थे।
प्रारम्भ में उपस्थित सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों आयोजन समिति, समाजसेवियों तथा स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने गड़ीसर प्रोल के पास स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा स्मारक पर स्थापित गोपा और सत्यदेव पार्क में सत्यदेव व्यास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में आयोजन समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर एवं सह संयोजक रुपचंद सोनी ने कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। विधायक रुपाराम घणदै ने कहा कि हमारे देश के उन महान् देशभक्तों ने जो स्वतंत्रता संग्राम में भारत छोड़ो आंदोलन में देश को आजादी दिलाने में अपनी अहम् भूमिका निभाई वह अपने आप में अनुकरणीय है। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने भारत छोड़़ो आंदोलन में महती भूमिका निभाने वाले महापुरुषों का श्रृद्वा सहित स्मरण करते हुए उनके संघर्ष भरे जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों की सार्थकता तभी सही मायनों में साबित होगी जब हमें राष्ट्र की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उन शख्सियतों जिन्होंने राष्ट्र विकास में अहम् भूमिका निभाने वालों के इतिहास की पूर्ण जानकारी होना आज के परिपेक्ष्य में नितांत आवश्यक है।
हुई संगोष्ठी
संगोष्ठी में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी द्वारा 1920 व 1930 में देश के जनहितार्थ चलाए गए आंदोलनों और 9 अगस्त 1942 को शुरू अगस्त क्रांति के वृत्तांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान एसबीके राजकीय महाविद्यालय के वक्ताओं तनसिंह, रतनसिंह तथा वीरसिंह ने भारत छोड़ो आंदोलन के समय हुए स्वतंत्रता संग्राम के बारे में ऐतिहासिक जानकारी दी। सत्यदेव व्यास के सुपत्र राजेन्द्र व्यास ने अगस्त क्रांति विषयक काव्य रचना पेश की। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो