scriptJAISALMER NEWS- जैसलमेर में बाबा रामदेव की नगरी में स्वस्थ जीवन के लिए किया जागरुक | Aware of healthy life in Baba Ramdev's city in Jaisalmer | Patrika News

JAISALMER NEWS- जैसलमेर में बाबा रामदेव की नगरी में स्वस्थ जीवन के लिए किया जागरुक

locationजैसलमेरPublished: Apr 19, 2018 12:28:02 pm

Submitted by:

jitendra changani

गांव को साफ-सुधरा बनाने को लेकर किया जागरुक

Jaisalmer news

patrtrika news

रामदेवरा (जैसलमेर). ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 अप्रेल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर स्वछ भारत दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत रामदेवरा में किया गया। बुधवार को स्वछ भारत अभियान दिवस के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामदेवरा के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों व ढाणियों में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को जागरुक करने के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर कनिष्ठ लिपिक आम्बाराम कुमावत व पुरखाराम जयपाल ने लोगो से आह्वान किया कि अपने घर व उसके आस पास व्यापक साफ सफाई बनाए रखने में सहयोग करें। स्वछता अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी है। मानाराम ने ग्राम पंचायत में ग्रामीणों व अन्य कार्मिकों को शपथ दिलाई व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की बात कही। इस अवसर पर गुमानाराम भील, बाबूराम, प्रकाशसिंह, सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो