scriptजागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी | Awareness chariot gets green signal | Patrika News

जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

locationजैसलमेरPublished: Oct 21, 2020 07:10:51 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

पोकरण. उरमूल सेतु संस्थान, प्लान इंडिया व ओएनजीसी के सहयोग तथा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वास कारवां के तहत मंगलवार को जागरुकता रथ को रवाना किया गया। पंचायत समिति सांकड़ा के विकास अधिकारी गौतम चौधरी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास अधिकारी चौधरी ने कहा कि कोरोना की महामारी से बचाव के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। उन्होंने आवश्यक रूप से मास्क लगाने, सैनेटाइजर का उपयोग करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही। उन्होंने सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की भी पालना करने का आह्वान किया। न्यूट्रेशन फॉर लाइफ के कार्यक्रम समन्वयक जबराराम ने बताया कि रथ यात्रा के माध्यम से पोकरण उपखंड क्षेत्र के 20 गांवों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान साबुन से हाथ धोने, शुद्ध पेयजल, वयक्ति व पर्यावरण स्वच्छता, कोविड-19 की गाइडलाइन की जानकारी देते हुए जनजागरण किया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी विष्णुदयाल बोहरा, मनोज, भागीरथ, दिनेशकुमार, उरमूल सेतु संस्थान के गेराराम सहित लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो